महाराष्ट्र पुलिस द्वारा कुछ युवकों को पीटने का एक विडिओ वायरल हुआ है। इस विडिओ में पुलिस चार युवकों को अधनंगा कर बेरहमी से पीटती हुयी दिखाई दे रही है। यह विडिओ महाराष्ट्र राज्य के नांदेड़ जिले में स्थित किनवट तालुका के इस्लामपुर पुलिस थाने का है।
पता चला है की युवक विश्व हिंदू परिषद से जुड़े गौरक्षक हैं और पीटने वाला ऑफ़िसर सहायक पुलिस निरीक्षक रघुनाथ शेवाले है।
राष्ट्र ज्योति ने विहिप बजरंग दल नांदेड़ के कार्यकर्ताओ से बात की। विहिंप के कार्यकर्ता किरण बिचेवार ने हमें जो बताया वो निम्नलिखित है:
2 फरवरी गुरुवार के दिन इस्लामपुर बजरंग दल के गोरक्षको ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और इस्लामपुर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक रघुनाथ शेवाले को 2 गौतस्करी की गाड़ियों से 3 गोवंशों की कत्तल के लिए हो रही गौतस्करी की जानकारी दी।
पुलिस को उस जगह पहुंचने में विलंब होने के कारण गोरक्षको ने कसाईयो की गौतस्करी की गाड़ियों को रोक के रखा था। कुछ समय पश्चात जब PSI रघुनाथ शेवाले वहा पहुंचे तो गोरक्षको ने उन्हें उस गौतस्करी की गाडी पर पहले से दर्ज केसेस की भी जानकारी दी। लेकिन फिर भी PSI शेवाले ने गोरक्षको की बात टालते हुए उन कसाईओ पर बिना करवाई किये उन्हें वह से जाने दिया।
जिसके बाद विहिप के गोरक्षको ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को इस घटना की सुचना दी और उसके बाद उन कसाई के विरूद्ध FIR दर्ज की गयी। इस कारन विहिप के कार्यकर्ताओ से PSI शेवाले नाराज थे।
4 फरवरी 2023 के एक मेले में हुए किसी झगड़े का निमित्त बनाकर विहिप के कार्यकर्ताओ को PSI शेवाले ने 5 फरवरी के दिन सुबह 10 बजे इस्लामपुर पुलिस थाने बुलाया। बिना उनसे कोई पूछताछ किए PSI शेवाले ने उनसे गालीगलोच करना शुरू किया और साथ ही उनके आधे कपडे उतरवाकर उन्हें बेल्ट से मारना शुरू कर दिया।
सम्बंधित विडिओ में PSI शेवाले द्वारा युवको को बेरहमी से पीटते हुए भी देखा जा सकता हैं।
Nanded Police @NandedPolice let 8 cow smugglers run away with vehicle carrying cows; arrested #BajrangDal @VHPDigital workers n ruthlessly bet them!
We urge HM @Dev_Fadnavis @maharashtra_hmo to immediately sack, arrest n prosecute API Raghunath Shewale, PSI Bodhgire #PoliceOfMVA pic.twitter.com/oWez0O7HaM— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) February 11, 2023
विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने यह भी कहा है की घटना का विडिओ वायरल होने के बाद PSI शेवाले ने विडिओ बनाने वाले युवको को ढूंढ कर उसके मोबाइल से विडीओ भी डिलीट करवाया। विडिओ बनाकर वायरल करने वाला युवक पुलिस के डर के कारण फरार हो चूका है।
इस मामले में नांदेड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेससनोट जारी की है। जिसमे नांदेड़ पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने इस मामले की जाँच करने हेतु आदेश दिए है। इस घटना की पूरी पड़ताल उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री कंधार कर रहे हैं।
पोलीस स्टेशन इस्लापूर येथील कथीत प्रकरणीत झालेल्या व्हिडिओ प्रकरणी चौकशी पूर्ण होईपर्यंत स.पो.नि. शेवाळे यांना पोलीस नियंत्रण कक्ष नांदेड येथे सलग्न करण्यात आले आहे. pic.twitter.com/JCgXUukY63
— नांदेड पोलीस – Nanded Police (@NandedPolice) February 12, 2023
जाँच पूरी होने तक PSI शेवाले को निलंबित किया गया है और आगे जाँच हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष नांदेड़ में संलग्न किया गया हैं। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित युवको का स्टेटमेंट लेकर पूरी जाँच पड़ताल कर कारवाई करने का आश्वासन दिया हैं।
We Need Your Support
Your Aahuti is what sustains this Yajna. With your Aahuti, the Yajna grows. Without your Aahuti, the Yajna extinguishes. We are a small team that is totally dependent on you. To support, consider making a voluntary subscription.
UPI ID - rashtrajyotiupi@icici, rashtrajyoti@hdfcbank, rashtrajyoti@kotak, 75years@icici