उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ‘लव जिहाद’ की एक ताजा घटना सामने आई है। एक मौलवी और 9 अन्य लोगों ने मिलकर एक हिंदू लड़की को अवैध रूप से जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया और एक अहमद अंसारी नामक व्यक्ति के साथ निकाह कराने की कोशिश की, ऐसा आरोप है।
सम्बन्धित संदिग्ध लोगों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
युवती करीब आठ माह पहले फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र से लापता हो गई थी और उसकी मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
स्थानीय संस्थानों के रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अपहरण होने के पश्चात जब उसका धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह करवाया जा रहा था, तब लड़की ने अपनी मां को यह बात सूचित करने में कामयाबी हासिल की कि उसका धर्मांतरण होने जा रहा है और गुरुवार की शाम सतोनपीट गांव में अंसारी से उसकी शादी होने वाली है। पीड़ित लड़की की मां अपनी बेटी को बचाने के लिए मौके पर पहुंची। लेकिन वहां अंसारी व उसके परिवार ने मां के साथ गाली-गलौज के साथ साथ मारपीट भी की।
पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों – मौलवी लल्लू, अहमद अंसारी, अंसारी की मां सहरून निशा, उनके भाइयों नौशाद अली और दिलशाद अली, भाभी सोनी बानो और यास्मीन, बहन बडकी, तहकन निशा, भोला मसूद – को अपहरण और जबरन धर्मांतरण, निकाह करने के आरोप में उनपर केस दर्ज कर लिया। सम्बन्धित आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, छेड़छाड़, यूपी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, गाली-गलौज और दंगा करने के आरोपों के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया हैं।
अहमद अंसारी और मौलवी लल्लू को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब आठ महीने पहले (जब लड़की नाबालिग थी) फतेहपुर सदर के हरिहरगंज इलाके की असोथर थाना निवासी अहमद अंसारी ने महिला को बहला फुसला कर ले गया था। कोतवाली और उसे अपने साथ ले गया था। इस संबंध में उसकी मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Watch a statement posted by Fatehpur Police’s official Twitter account below:
We Need Your Support
Your Aahuti is what sustains this Yajna. With your Aahuti, the Yajna grows. Without your Aahuti, the Yajna extinguishes. We are a small team that is totally dependent on you. To support, consider making a voluntary subscription.
UPI ID - rashtrajyotiupi@icici, rashtrajyoti@hdfcbank, rashtrajyoti@kotak, 75years@icici